देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 20346 नए मामले, संक्रमित केस फिर बढ़े, 8 जनवरी को पूरे देश में एक साथ वैक्सीनेशन का ड्राई रन

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार बढ़ घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20,346 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बुधवार को संक्रमण के 18,088 नए मामले सामने आए थे। देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,00,16,859 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,587 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं।

कोरोना से 222 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,346 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,16,859 हो गई है। वहीं, इस दौरान 222 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई है।

दिल्ली में बुधवार को मिले 654 कोरोना संक्रमित

दिल्ली में बुधवार को 654 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 719 लोग रिकवर हुए और 16 की मौत हो गई। अब तक 6 लाख 28 हजार 352 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6 लाख 13 हजार 246 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 625 मरीजों की मौत हो चुकी है।

अगले हफ्ते से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू

देश में अगले हफ्ते से वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होना है। इसके पहले 8 जनवरी को पूरे देश में एक साथ वैक्सीनेशन का ड्राई रन (रिहर्सल) होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के हर जिले में ड्राई रन कराने का मकसद वैक्सीनेशन के दौरान आने वाली दिक्कतों की पहचान करना है