बीजेपी में शामिल हुए आरजेडी-कांग्रेस के कई नेता, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

बिहार में बीजेपी अपना संगठव को मजबूत करने में जूट गई है. विधानसभा चुनाव के बाद कई नेता बीजेपी और जेडीयू में शामिल हुए और कई नेताओं का एक दूसरे पार्टी में आने जाने का सिलसिला जारी है. आज आरजेडी और कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं

आरजेडी के पूर्व सांसद समेत कई नेता बीजेपी में शामिल

आरजेडी नेता और पूर्व सांसद सीताराम यादव, बथनाहा की पूर्व विधायक नगीना देवी, पटना सिटी से चुनाव लड़ चुके संतोष मेहता, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा कुमारी आज बीजेपी में शामिल हो गई. राजद के पूर्व विधायक दिलीप यादव, पूर्व सांसद रामदेव मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेता और कांग्रेस के कई नेता भी बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलायी

इस दौरान बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, रामसूरत राय समेत कई शामिल रहे. बीजेपी ऑफिस में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

भूपेंद्र यादव और सीएम नीतीश की होगी बैठक

सूत्रों के मुताबिक आज शाम भूपेंद्र यादव और सीएम नीतीश की बैठक हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट विस्तार और मनोनयन कोटे की विधान परिषद (MLC)की सीट को लेकर भी वार्ता हो सकती है.