पटना के रैन बसेरे में है कोरोना का खौफ, बाहर से आये लोगों की क्यों नहीं हो रही जांच ?

कोरोना महामारी पर हुए लॉकडाउन के बाद दूसरे राज्य से भारी संख्या में बिहार के लोग लौट रहे है। ऐसे लोगो को लिए सरकार और जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल रैन बसेरा का निर्माण किया गया। जिसकी देखभाल पटना नगरनिगम के हवाले है। अजीमाबाद अंचल द्वारा गाय घाट के पास बनाए गए रैन बसेरा में भी रहने व खाने पीने का भी पूरा इंतज़ाम किया गया है। लेकिन लोगों की शिकायत है कि यहां बाहर से आये लोगों को जांच के बगैर हीं रहने की अनुमति दी जा रही है। इससे रैन बसेरे

शिकायत भी की गयी है

हालाकि की इसकी शिकायत अनुमण्डलाधिकारी समेत नगर निगम आयुक्त तक की गई है, पर अभी तक इस विषय पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। । वहीं रैन बसेरा के देख रेख में लगे निगम कर्मचारियों की मांग है कि रैन बसेरा में ठहरे हुए लोगो की मेडिकल जांच हो,ताकि भय मुक्त हो कर निगमकर्मचारी अपनी डयूटी कर सके।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार