
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा लंबे समय के बाद आज सीएम नीतीश कुमार से मिले। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री आवास पर आज बड़े भाई नीतीश कुमार से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को काराकाट लोकसभा सीट दिया गया है। संभवना है कि कुशवाहा इसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने दूसरे प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। सबसे ज्यादा चर्चित रहे जमुई लोकसभा सीट से अरुण भारती को उम्मीदवार बनाया है। होली के अवसर पर चिराग पासवान ने उन्हें सिंबल दिया। सिंबल देने के बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा विजयी भव:
You must be logged in to post a comment.