ईडी ने आप के गोवा प्रमुख समेत अन्य नेताओं को भेजा समन, सभी को 28 मार्च को गोवा स्थित पणजी ईडी कार्यालय में बुलाया

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर और कुछ अन्य नेताओं को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने इन सभी को 28 मार्च को जांच एजेंसी के गोवा स्थित पणजी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

अमित पालेकर फरवरी 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि राज्य में हवाला के जरिये कोई पैसा भेजा गया था। उन्होंने कहा था कि वह और उनकी पार्टी के सहयोगी किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का दावा किया है कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में करीब 45 करोड़ रुपये की ‘अपराध की आय’ का इस्तेमाल किया। यह राशि दिल्ली आबकारी नीति में संशोधन के बाद ‘दक्षिण समूह’ से दी गई रिश्वत का एक हिस्सा