बिहार में दिवाली से पहले सरकारी कर्मियों के डीए में 4 फीसदी की होगी बढ़ोतरी, 10 लाख लोगों को होगा फायदा

केंद्र सरकार के बाद अब बिहार सरकार सरकारी कर्मियों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है। दीपावली के पहले सीएम नीतीश कुमार सरकारी कर्मी और पेंशन भोगियों के डीए यानी मंहगाई भत्ता में इजाफा करने जा रही है।सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मीटिंग में सरकारी सेवक और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते पर हरी झंडी दी जाएगी। वित्त विभाग ने कैबिनेट सचिवालय को महंगाई भत्ता का प्रस्ताव भेज दिया है।

डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा

सरकारी सेवकों और पेंशन पाने वाले पेंशनधारियों को डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। वर्तमान में सरकारी सेवकों को और पेंशनधारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मियो और पेंशनर को यह लाभ मिल रहा है। DA में चार फीसदी का इजाफा किया जाएगा। DA को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 किया जाएगा।

5 लाख कर्मचारी और इतने पेंशन भोगी को फायदा

सरकार के फैसले के बाद बिहार के 5 लाख सरकारी सेवकों फायदा मिलेगा। जबकि इतने ही पेंशन भोगी को इससे लाभान्वित होंगे। एक जुलाई 2023 से इसका आर्थिक लाभ मिलेगा। दिसंबर के सैलरी में एरियर दिया जाएगा।