रिम्स में भी दिख रहा राजद सुप्रीमो का दबदबा, मरीज फर्श पर और लालू प्रसाद के लिए 18 कमरों को करवाया गया खाली, विपक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद हमेशा चर्चा में रहते हैं चाहे वे जेल में रहे या फिर बाहर रहें. इस समय रांची स्थित रिम्स में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद अलग ही चर्चा में हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भले ही सजायाफ्ता होने के बाद रिम्स में इलाज करवाए रहे हो लेकिन अभी लालू यादव का जलवा कम नहीं हुआ है. लालू यादव को कोरोना संक्रमण का ऐसा डर है कि लालू की खातिरदारी के लिए रिम्स के 18 कमरे खाली करवा दिए गए हैं.

रिम्स में भी लालू का जलवा बरकरार

झारखंड में एक ओर कोरोना संक्रमण के वायरस तेजी से फैल रहे हैं और प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड की भारी किल्लत है और मरीजों को फर्श पर बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जहां लालू यादव का इलाज चल रहा है वहां लगभग डेढ़ दर्जन कमरे सिर्फ इसलिए खाली रखे गए हैं कि अन्य मरीज लालू यादव में संक्रमण ना फैला सकें. चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव के कब्जे में रिम्स के पेइंग वार्ड के 18 कमरे हैं और हालात यह है कि इसी रिम्स में बेड नहीं होने का हवाला देकर मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करवाया जा रहा है.

लालू यादव को हुआ कोरोना टेस्ट

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का कोरोना टेस्‍ट कराया गया है. कोरोना टेस्‍ट की जांच रिपोर्ट आज आने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही लालू प्रसाद के साथ रहने वाले उनके तीन सेवादारों का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया है.

आखिर किसके निर्देश पर कमरा खाली कराया गया-मरांडी

झारखंड बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूछा है कि किसके आदेश पर इन कमरों को खाली रखा गया है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा के नाम पर रिम्स में 18 कमरों को बंद रखने पर सवाल उठाया है. बाबूलाल ने कहा है कि एक ओर जहां मरीज बेड के लिए परेशान हो रहे वहीं रिम्स में 18 कमरों को बेवजह बंद रखा गया है. बाबूलाल मरांडी ने पूछा है कि आखिर किसके निर्देश पर ऐसा किया गया है. मरांडी ने अपने पत्र में कहा है कि सरकार के कोविड सेंटरों में बेड कम पड़ गये हैं. इस पर रांची हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है. जिन 19 कमरों को खाली रखा गया है वहां कम से कम 40 मरीजों का तो इलाज हो ही सकता है.