जनऔषधि दिवस के मौके पर बोले PM मोदी, जनऔषधि योजना सेवा और रोजगार दोनों का माध्यम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जनऔषधि दिवस पर  शिलॉन्ग में 7500वें जनऔषधि केंद्र का भी उद्घाटन किया।

ज्यादा से ज्यादा दवाइयां प्रधानमंत्री जनऔषधि से खरीदें

जनऔषधि योजना के लाभार्थी का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दवाइयां महंगी हो रही हैं, इसलिए हमने प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के लाभ से गरीबों के पैसे बचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा दवाइयां प्रधानमंत्री जनऔषधि से खरीदें।

यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक

पीएम मोदी ने कहा कि जनऔषिध केंद्र से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मदद मिल रहा है. साथ ही युवाओं को आय का अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से माताओं और बहनों को भी सैनेटरी नैपकिन जैसी चीजें आसानी से मिल रही हैं. यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.