फिर हो जाता संगीन अपराध लेकिन पटना पुलिस ने किया मंसूबे को नाकाम, हथियार के साथ 9 अपराधी गिरफ्तार

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार हुए गिरोह का सरगना जिसका नाम आकाश है, वह इसी साल मार्च में हुए स्वर्ण व्यवसाई लूटकांड और हत्याकांड के समय से फरार चल रहा था। वहीं इनपर विभिन्न थानों में हत्या, लूट और डकैती के साथ साथ कई संगीन मामले में दर्ज हैं। अपराधियों के पास से पुलिस ने चार देशी पिस्टल और एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
पटना को पुलिस को यह सफलता घोसवरी, पुनपुन थाना क्षेत्र में हाथ लगी, जहां ये अपराधी किसी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ करने में जुटी है।

रिपोर्ट : विक्रांत कुमार