पटना के मंदिरी से 4 लोगों को भेजा गया आइसुलेशन वार्ड, गुजरात से पहुचे थे पटना, बीएमपी 14 के 17 जवानो को मिली आइसुलेशन से छुट्टी

पटना के बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के मंदिरी इलाके से चार लोगों को आइसुलेशन वार्ड भेजा गया है, बताया जा रहा है कि गुजरात से महिला बच्चे समेत चार लोग पटना पहुचे थे ।

मंदिरी मुहल्ले में दहशत का  माहौल

मंदिरी मुहल्ले के लोगो ने पुलिस को सूचना देकर सभी लोगो को पीएमसीएच भेजा गया था। पीएमसीएच में जांच के बाद डॉक्टरो ने घर मे 14 दिनों तक कोरेन्टीन रहने की सलाह दी थी। इसके बाद से मंदिरी मुहल्ले में दहशत का  माहौल है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके को सील किया जा सकता है। पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।

बीएमपी 14 के 17 जवानो की आइसुलेशन से छुट्टी

पटना बीएमपी 14 के 17 जवानो की आइसुलेशन से छुट्टी मिल गयी है। डॉक्टरो ने इन जवानों को14 दिनों तक होम कोरेन्टीन में रहने की सलाह दी थी।

हालांकि इन सभी जवानों का रिपोर्ट निगेटिव आया है और इन्हें बीएमपी परिसर के आइसुलेशन वार्ड में रखा गया था। बीएमपी 14 के 48 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके साथ ही अन्य जवानों को भी दो तीन दिनों में  आइसुलेशन वार्ड से छुट्टी मिल जायेगी।

 

रिपोर्ट- विक्रांत, पटना