दिग्गज लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का निधन, चांदनी’, ‘सिलसिला’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए लिखी थीं स्क्रिप्ट

सिनेमा जगत के दिग्गज लेखक और फिल्मकार सागर सरहदी का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सागर सरहदी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.तबीयत बिगड़ने के बाद सागर सरहदी को एक कार्डिएक केयर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें हृदय संबंधी दिक्कतें थीं। उनकी मौत की खबर जानने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, दीवाना और कहो ना प्यार है जैसी फिल्में लिखी

सागर सरहदी ने नूरी, बाजार, कभी कभी, सिलसिला, चांदनी, दीवाना और कहो ना प्यार है जैसी फिल्में लिखी हैं।

फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान 

उनके निधन के बाद फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘जानकर दुख हुआ कि मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने कई शानदार फिल्मों कभी कभी, नूरी, चांदनी, दूसरा आदमी और सिलसिला की कहानी लिखी. उन्होंने फिल्म बाजार को लिखा और निर्देशन किया. फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है.‘

पाकिस्तान के एबटाबाद में 1933 में हुआ था जन्म

बता दें कि उनका असली नाम गंगा सागर तलवार था और उनका जन्म आज के पाकिस्तान के एबटाबाद में 1933 में हुआ था