पश्चिम बंगाल के दौरे पर पीएम मोदी, थोड़ी देर में ब्रिगेड मैदान में बीजेपी की रैली, पीएम मोदी के साथ मंच पर दिखेंगे मिथुन दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता आ रहे हैं. पीएम यहां पर ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जनसभा ओ संबोधित करेंगे. ममता बनर्जी के खिलाफ आज पीएम मोदी के मंच से एक्टर मिथुन चक्रवर्ती चुनावी बिगुल फूकेंगे.

मंच पर पीएम मोदी, मिथुन चक्रवर्ती सहित 47 लोगों की बैठने की व्यवस्था

ब्रिगेड रैली की मंच पर पीएम मोदी, मिथुन चक्रवर्ती सहित 47 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. मंच पर पार्टी सांसद, केंद्रीय पदाधिकारी, विधायक आदि को जगह मिलेगी. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम मोदी के मंच पर मौजूद रहेंगे और भाषण भी देंगे. सूत्रों का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं. बीती रात कोलकाता में कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों में लंबी चर्चा हुई.

मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम

कोलकाता में पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. कोलकाता पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. भीड़ पर नजर रखने के लिए करीब 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मंच के सामने 4 स्तरीय बैरिकेडिंग है. मुख्य मंच के अलग बगल में दो और मंच तैयार हैं. एक पर बीजेपी नेता तो दूसरे पर मीडिया को जगह मिली है. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को पर्चे बांटकर पीएम की रैली में आने का निमंत्रण दिया. पीएम की आज होने वाली रैली को लेकर शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, उन्होंने ब्रिगेड चलो का नारा दिया