राज्यसभा में महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक स्थगित, संसदों से लाइब्रेरी का इस्तेमाल करने की अपील

संसद का बजट सत्र का आज से शुरू हो गया. सत्र के दूसरे चरण में कई विधेयकों को भी पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया है. इसके साथ ही, राज्यसभा की कार्रवाई शुरू होते ही तीन नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया है. देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे से सदन की कार्रवाई 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

सरकार और पीएम के खिलाफ नारेबाजी

इसके बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरु हुई तो विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया. जिसके बाद  संसद की कार्रवाई दोपहर बाद एक बजे तक स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसद लगातार सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

इस साल संसद की लाइब्रेरी के 100 साल होंगे पूरे

राज्यभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में कहा कि संसद की लाइब्रेरी इस साल अपने 100 साल पूरे करेगी, इसमें 14 लाख किताबें और कई सौ जर्नल हैं। मुझे बताया गया है​ कि संसद की लाइब्रेरी में जाने वाले सांसदों की संख्या काफी संतोषजनक नहीं है। मैं सांसदों से लाइब्रेरी का प्रभावी इस्तेमाल करने की अपील करता हूं