गुरूग्राम के खेतों में टिड्डियों का आतंक, बिहार में भी मंडरा रहा खतरा, देखिए VIDEO…

कोविड महामारी से जहां देशवासियों की मुश्किलें बढ़ी हुई है, वहीं टिड्डी दलों ने अब किसानों की नींद उड़ा दी है। टिड्डी दलों ने हरियाणा के गुरूग्राम के खेतों में हमला कर दिया है। गुरुग्राम के भीमगढ़ खेड़ी, राजेंद्र पार्क, सूरत नगर, लक्ष्मण विहार, दौलताबाग फ्लाइओवर पर टिड्डियों का दल मंडरा रहा है। फसलों के ऊपर टिड्डी दलों को मंडराते देखकर किसान परेशान हैं और उन्हें भगाने की कोशिशों में जुटे हैं।

पटाखे, डिब्बे और धुएं से भगा रहे किसान

शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है. किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं। टिड्डी दलों के लगातार हमले से किसान परेशान हैं।

टिड्डी दलों के हमले को लेकर जिला प्रशासन ने कोई एडवाइजरी नहीं जारी की है। राजेंद्र पार्क, सेक्टर-5, सूरत नगर, धनवापुर, पालम विवार और मारुती कंपनी के एरिया में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दलों ने धावा बोला है।

बिहार में भी मंडरा रहा खतरा

बिहार के मुजफ्फरपुर में भी टिड्डियों के आने की खबर है। बताया जाता है कि कई इलाके में टिड्डियों को देखा गया है। हांलाकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।