यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, दसवीं में-83.31, वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट का इंतजार परीक्षा दे चुके करीब 52 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे थे। दसवीं में इस साल 83.31 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की, वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत बच्चों ने परचम लहराया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद नतीजे घोषित किए। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, और upmspresults.up.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. कोरोना वायरस के चलते इस साल रिजल्ट दो महीने की देरी से घोषित किए गए हैं।

यहां देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड की इस साल की परीक्षाओं में कुल 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है, जिनमें से 30 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा दी. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं. इनमें से 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी।