नियोजित शिक्षकों पर बोले शिक्षा मंत्री, राजनीति का शिकार बन गये हैं शिक्षक, तनाव खत्म करें

नियोजित शिक्षकों के लगातार जारी आंदोलन और प्रदर्शन का मुद्दा बिहार विधान परिषद में उठा। शिक्षकों के प्रदर्शन और हड़ताल पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा काफी तल्ख दिखे। उन्होंने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों से बात तभी करेगी जब वे आंदोलन खत्म करेंगे।
उन्होंने कहा कि जबतक आंदोलन जारी रहेगा, तबतक बातचीत का माहौल नहीं बन सकता है। हमें शिक्षकों की चिंता है लेकिन उन्हें भी सरकार से बातचीत करनी चाहिए।

होली पर खत्म हो तनाव

कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि होली का त्यौहार सामने है ऐसे में सरकार तनाव को खत्म करना चाहती है लेकिन इसके लिए शिक्षकों को भी पहल करते हुए एक कदम आगे बढ़ना होगा। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हड़ताली शिक्षकों को बिहार के बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए हड़ताल लंबी खिंच चुकी है और अब इसे खत्म करने के लिए नियोजित शिक्षकों को पहल करनी चाहिए।

चुनावी साल में शिक्षक राजनीति का शिकार हो रहे हैं। ना जानें कौन लोग हैं जो शिक्षकों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।