भारत निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 29 नवंबर 2020 तक पूरी हो जायेगी. चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 65 जगहों पर उपचुनाव भी 29 नवंबर तक करा लेना है। दरअसल चुनाव आयोग ने आज विधान सभा चुनाव को लेकर बैठक की थी.आयोग की मीटिंग के बाद यह ऐलान किया गया है.
एकसाथ होंगे बिहार चुनाव और 64 विस सीटों पर उपचुनाव
चुनाव आयोग के अनुसार देश में एक लोकसभा और 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. बिहार चुनाव और इन सभी रिक्त सीटों पर चुनाव एकसाथ संपन्न कराया जायेगा. चुनाव आयोग ने कहा कि 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा .आयोग ने यह भी साफ किया है कि बिहार विधान सभा चुनाव की घोषणा सही समय पर की जाएगी। साथ उप चुनाव की घोषणा भी नियत पर कर दी जायेगी।
आयोग की बैठक में यह तय हुआ कि बिहार विधान सभा चुनाव समेत कई राज्यों में विधान सभा उपचुनाव 29 नवंबर तक करा लेना है। निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी गई है।
You must be logged in to post a comment.