राजद के विधानसभा मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, जवाब में पत्थरबाज़ी

पटना के डाकबंगला पर राजद के विधानसभा मार्च के दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी के कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकले थे. जेपी गोलंबर के पास से बैरिकेडिंग को कार्यकर्ताओ ने तोड़ दिया था, लेकिन डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने रोकने के लिए सबसे पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से पत्थरबाजी भी की गई है.

राजद के उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी की जो लाठी चार्ज किया गया. तेजस्वी-तेज प्रताप की गाड़ी भी पहुंची है.

सदन के अंदर और बाहर करेंगे विरोध

तेजस्वी यादव ने सरकार पुलिस से जुड़ा काला कानून सामने लाने जा रही है। हमलोग सदन के अंदर और बाहर दोनों ही जगह इसका बहिष्कार करेंगे। यह कानून फाड़ने लायक है। इससे मजिस्ट्रेट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और बिना वारंट के पुलिस धर-पकड़ कर सकेगी। इसलिए इसका हम विरोध कर रहे हैं।