PM मोदी ने 6 राज्यों के किसानों के साथ की संवाद, मोदी ने 9 करोड़ किसानों के खातों में भेजे 18 हजार करोड़ रुपये

LIVE UPDATE: मोदी ने कहा कि जितने लोग आज आंदोलन चला रहे हैं वही उस सरकार के साथ थे, जिसने स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाकर रखा था. पीएम मोदी ने कहा कि हमने गांव के किसान के काम को आसान करने की कोशिश की है. जो आज किसानों के लिए आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने सत्ता में रहते हुए क्या किया हर किसी को पता है. हमने किसानों को बिजली के मुफ्त कनेक्शन, गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए हैं, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया गया है

LIVE UPDATE: पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहें। इनकी नीतियों की वजह से देश की कृषि और किसान का उतना विकास नहीं हो पाया जितना उसमें सामर्थ्य था। पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से सबसे ज्यादा बर्बाद छोटा किसान हुआ।

LIVE UPDATE: पीएम मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहें। इनकी नीतियों की वजह से देश की कृषि और किसान का उतना विकास नहीं हो पाया जितना उसमें सामर्थ्य था। पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से सबसे ज्यादा बर्बाद छोटा किसान हुआ

LIVE UPDATE: मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने बंगाल में 30 साल सरकार चलाई आज वो इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं करते हैं. बंगाल के उसी विचारधारा के लोग आज पंजाब पहुंच गए हैं. बंगाल की सरकार अपने राज्यों में किसानों के लाभ को रोक रही है,

LIVE UPDATE: मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान आंदोलन के नाम पर बैठे हैं, वही लोग पहले गुजरात में विरोध किया करते थे। मनोज ने बताया कि इस बार उन्होंने अपनी सोयाबीन की फसल एक निजी कंपनी को बेची, जिससे उन्हें अधिक पैसा मिला और उसी दिन भुगतान भी मिल गया।

LIVE UPDATE: मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं। हरियाणा के किसान ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे पहले धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। महाराष्ट्र के किसान गणेश ने प्रधानमंत्री ने खेती और पशुपालन के अनुभव साझा किए

LIVE UPDATE: मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि आपकी फसल का कोई कांट्रैक्ट करेगा तो जमीन भी चली जाएगी

LIVE UPDATE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 लाख से अधिक किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त के रूप में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं

LIVE UPDATE: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि हस्तांतरित की। इस मौके पर भाजपा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

LIVE UPDATE: पीएम मोदी आज देश के 6 राज्यों के करीब 9 करोड़ किसानों को वर्चुअली संवाद कर रहे हैं.