महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादास, डंपर और एसयूवी की टक्कर में 10 लोगों की मौत, 7 अन्य घायल

महाराष्ट्र के जलगांव में डंपर और एसयूवी के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौक पर ही 10 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक जब बालू नारायण चौधरी अपने परिवार के साथ चिनचॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद चोपडा गांव जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी डंपर से टकरा गई.

शादी समारोह में जाने के समय हुआ हादसा

जलगांव के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यावल तहसील के हिंगोला गांव के पास सामने से आ रहा एक डंपर की एसयूवी से टकर हो गई. उन्होंने बताया कि चौधरी, उसकी पत्नी और एसयूवी में सवार अन्य आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जलगांव के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि सभी पीड़ित मुक्ताई तहसील के चिनचॉल और मेहूल गांव के रहने वाले थे.

इससे पहले नासिक में कुएं में गिरी थी बस
हादसे में 26 लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक में एक बस कुएं में गिर गयी थी जिससे 26 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो को टक्कर मार दी थी. पुलिस ने बताया था कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं.