“पटना में चल रहे आर्थिक हल, युवाओं को बल ‘ कार्यक्रम की डीएम ने की समीक्षा, दिये ये निर्देश

“आर्थिक हल, युवाओं को बल ” के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना ,कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा जिलाधिकारी कुमार रवि ने हिंदी भवन स्थित सभागार में की। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने एवं अधिकाधिक लाभुकों को योजना से लाभान्वितआच्छादित करने का निर्देश दिया।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की क्षमता में पाया गया कुल 10920 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके विरुद्ध 8846 आवेदन स्वीकृत हुए एवं 8223 आवेदकों को ऋण वितरित किया गया।

वहीं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा में पाया गयाकि इस योजना के तहत कुल 23239 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 20060 आवेदन स्वीकृत हुए हैं तथा योजना का लाभ मिला है।

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 56045 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरुद्ध 55859 आवेदन स्वीकृत हुए तथा 46968 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिला में हैं कुल 97 प्रशिक्षण केंद्र

विदित हो कि जिला में कुल 97 प्रशिक्षण केंद्र हैं जिसमें 23 सरकारी केंद्र हैं जो प्रत्येक प्रखंड के परिसर में संचालित हैं। अन्य प्रशिक्षण सेंटर सरकार द्वारा संबंद्ध निजी स्तर पर संचालित है। इन केंद्रों के निरीक्षण का दायित्व जिला कौशल प्रबंधक को है।

बैठक में अवगत कराया गया किि इन योजनाओं से संबंधित है जो भी व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वैसे व्यक्ति जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है उनके अभिलेख का भौतिक सत्यापन प्रारंभ हो चुका है।

बैठक में अपर समाहर्ता आपदा मृत्युंजय कुमार जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी निर्मला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम रूपेंद्र कुमार सिंह,डीआरसीसी मैनेजर स्नेहा कुमारी सहित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।