बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के द्वारा मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के निकट “गया जी डैम” तथा सीताकुण्ड जाने हेतु पुल का आज लोकार्पण किया गया। इस पुल के उद्घाटन के वक्त बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद नजर आए।
जानिए कैसा है यह पूल…..
411 मीटर लंबा और 3 मीटर ऊंचा यह रबर डैम 312 करोड़ रुपए की लागत से बना है। राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बताया कि आधुनिक तकनीक पर आधारित इस रबर डैम को ‘गया जी डैम’ नाम दिया गया है। इसके निर्माण से प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु में पूरे साल कम से कम दो फीट जल उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड के बीच आवागमन के लिए फल्गु नदी पर 411 मीटर लंबा पैदल स्टील पुल, फल्गु के दोनों तट पर घाट और पुल से सीताकुंड तक जाने के लिए पैदल पथ आदि का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि परंपरागत कंक्रीट डैम के स्थान पर बिहार में पहली बार आधुनिक तकनीक पर आधारित रबर डैम का निर्माण कराया गया है। पर्यावरण पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
You must be logged in to post a comment.