बिहार : NRC-NPR के प्रस्ताव पर हीरो बन गये तेजस्वी, तो कुशवाहा ने कहा ‘हम भी तो थे’…

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एनआरसी-एनपीआर पर पास हुए प्रस्ताव को लेकर तेजस्वी यादव हीरो बन गये हैं। लेकिन महागठबंधन और विपक्ष की यह कामयाबी पर घटक दल उन्हें बधाई देने के बजाय अपने संघर्ष की याद दिला रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि एनआरसी-एनपीआर को लेकर वह किस तरह से अभियान चलाते रहे। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार उन पुरानी खबरों को शेयर किया है जो एनआरसी-एनपीआर को लेकर उनकी यात्रा से संबंधित हैं। कुशवाहा यह बताने से नहीं चूक रहे कि उनकी तरफ से चलाई गई समझो समझो यात्रा में एनआरसी-एनपीआर को लेकर संघर्ष किया गया था। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर से पलटी मारने का आरोप लगाते हुए निशाना भी साधा है। रालोसपा का कहना है कि देश भर में एनआरसी-एनपीआर को लेकर विरोध देखकर नीतीश कुमार ने अब बीजेपी विरोधी होने का नाटक रचा है।