बंगाल में सियासत तेज, ममता सरकार के मंत्री बोले-चुनाव में हारने पर भाजपा करा सकती है सीएम की हत्या

पश्चिम बंगाल में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद सियासत गरमा गई है. ममता सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुखर्जी ने कहा कि नड्डा के काफिले पर हमले की साजिश भाजपा ने ही साजिश रची थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर भाजपा राज्य में अगला चुनाव नहीं जीत पाई तो वह ममता की हत्या की साजिश भी रच सकती है।

नड्डा के काफिले पर हमला भाजपा की साजिश

मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने यह बातें भांगर शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि भाजपा राज्य में हिंसा फैलाना चाहती है। नड्डा के काफिले पर पिछले दिनों जो हमला हुआ, उसकी साजिश भाजपा ने ही रची थी। सुब्रत ने आगे कहा- मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ भाजपा पर आरोप लगा रहा हूं। इनकी जांच कराई जाए। अगर ये गलत साबित होते हैं तो मैं वादा करता हूं कि मैं राजनीति ही छोड़ दूंगा।

जेपी नड्डा के काफिले पर बीते गुरुवार को पथराव किया गया था जिसमें पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत कुछ नेता घायल हो गए थे। पथराव उस वक्त हुआ, जब नड्डा कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर शहर जा रहे थे।