BMC द्वारा कंगना रनौत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ से 2 करोड़ का नुकसान, सुनवाई 22 सितंबर को

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर में बीएमसी के द्वारा हुई तोड़फोड़ मामले में अब अगली सुनवाई 22 सितम्बर तक टाल दी गयी है। इस सुनवाई में बीएमसी के वकील ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी का सारा काम रुक गया है। वहीं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि कई सारे तथ्यों को ऑन रिकॉर्ड लाने की जरूरत है। मुझे फाइल तैयार करने के लिए समय चाहिए क्योंकि मेरी क्लाइंट अभी ही मुंबई आई हैं।

22 सितम्बर तक टली सुनवाई

कंगना के वकील सिद्दीकी ने ये भी कहा कि कंगना के ऑफिस में पानी और बिजली नहीं है। कोर्ट से ठडब् के वकील ने 3 से 4 दिन का समय जवाब देने के लिए मांगा है। इसी के चलते कोर्ट ने 22 सितम्बर का दिन अगली सुनवाई के लिए दिया है। साथ ही ये भी कहा है कि 22 सितम्बर तक कंगना के ऑफिस में कोई तोड़फोड़ नहीं होगी।

अपने दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का जायजा लेने कंगना रनौत पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। तोड़फोड़ की वजह से कंगना के ऑफिस को 2 करोड़ का नुकसान हुआ है। उन्होंने इस सारी कार्रवाई को गैरकानूनी बताया है।