BIG BREAKING: बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू का ऐलान, 15 मई तक स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, सीएम नीतीश कुमार ने किया फैसला

बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला किया है।

नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. सर्वदलीय बैठक और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है।राज्य में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

नई गाइडलाइन के अनुसार क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, इस अवधि में किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी.

सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान बंद रहेंगे.

रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. हालांकि यात्रा और शादी समारोह पर यह लागू नहीं होगा.

रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध. लेकिन होम डिलीवरी का संचालन रात्रि 9 बजे तक ही होगा.

सरकारी एवं निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे.

दुकानें और मंडियां अब शाम 7 बजे के बजाए 6 बजे तक ही खुलेंगी।

दफन और दाह संस्कार के लिए सिर्फ 25 लोगों की अनुमति होगी.

श्राद्ध और शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोग तक अनुमति होगी.

एक बार फिर पहले की तरह कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय

RTPCR जांच की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने के लिए ठोस निर्णय लिया गया है

राज्यपाल के साथ शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई

राज्यपाल के साथ शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इसके बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के आला अधिकारियों संग बैठक की है

बिहार में 8690 नये मामले दर्ज

बिहार में कोरोना रोज नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है. रविवार को भी सबसे अधिक 8690 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं कोरोना से 51 लोगों की मौत हो गयी. इसमें पटना में सबसे अधिक 1898 नये मामले सामने आये.