कांग्रेस ने बिहार में 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस की ओर से आज देश की 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है, जिसमें बिहार के तीन उम्मीदवार भी शामिल हैं.
बिहार के किशनगंज, कटिहार और भागलपुर में पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. किशनगंज से कांग्रेस के सीटिंग सांसद मो. जावेद को फिर से टिकट दिया गया है. वहीं, कटिहार सीट से कांग्रेसी दिग्गज तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही भागलपुर सीट से पार्टी के विधायक अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
कटिहार सीट से उम्मीदवार बनाये गये तारिक अनवर वहां से तीन दफे सांसद रह चुके हैं. पिछला लोकसभा चुनाव भी कम अंतर से हारे थे. हालांकि कटिहार में आज दिलचस्प ड्रामा हुआ. तारिक अनवर नामांकन करने पहुंचे थे. लाव लश्कर के साथ कटिहार समाहरणायल पहुंचे तारिक अनवर से जनसभा भी कर ली
You must be logged in to post a comment.