बंगाल में तेजस्वी ने कांग्रेस और वामदलों को दिया झटका, टीएमसी के साथ मैदान में उतरेगी राजद, ममता और तेजस्वी के बीच मुलाकात में बनी सहमति

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. कोलकाता में नेता प्रतिपक्ष बिहार के तेजस्वी यादव ने  सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बंगाल में बसे बिहार के वोटरोंं से टीएमसी को वोट देने की अपील की.

ममता दीदी को समर्थन करने की अपील

तेजस्वी यादव ने बंगाल में रहने वाले सभी बिहारियों ममता दीदी के हाथ को मजबूत करने की अपील की. तेजस्वी ने आगे कहा कि बंगाल में बीजेपी के सपनों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा. हम लोकतंत्र और संविधान के रक्षा करने वाले लोग हैं

बंगाल में चुनाव आयोग करे निष्पक्ष काम

वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने वाली थी, लेकिन धांधली के कारण नहीं बनीं. ममता ने आगे कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. बीजेपी के कहने पर कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए