तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री नंदकिशोर यादव का पलटवार, कहा- सत्तर घाट का पुल बिल्कुल सुरक्षित

गोपालगंज में सत्तरघाट पुल का संपर्क पथ ध्वस्त होने पर तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सत्तरघाट पुल में 3 छोटे ब्रिज हैं. सत्तरघाट ब्रिज से 2 किलोमीटर दूर छोटे ब्रिज का अप्रोच केवल पानी के तेज बहाव से कटा है. सत्तर घाट मुख्य पुल से करीब दो किलोमीटर दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मीटर लंबाई के छोटे पुल का पहुंच पथ कट गया है. यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अंदर है.

पानी का दबाव कम होने पर शुरू हो जाएगी यातायात

उन्होंने कहा कि गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की ओर से ज्यादा है. इस कारण पुल का सड़क का हिस्सा कट गया है. यह अप्रत्याशित पानी के दबाव के कारण हुआ. इस कटाव से छोटे पुल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मुख्य पुल पूरी तरह से सुरक्षित है. पानी दबाव कम होने पर यातायात चालू कर दिया जाएगा. इससे पहले पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि सत्तर घाट का पुल बिल्कुल सुरक्षित है. बांध के अंदर एक पुल है, जिसका सिर्फ अप्रोच रोड बह गया है. यह प्राकृतिक आपदा है. इसमें तो सड़कें बह जाती है, पुल टूट जाते हैं. हमारे विभाग के इंजीनियर, पूल निर्माण निगम के एमडी और सबलोग कैम्प कर रहे हैं जैसे ही पानी का बहाव कम होगा उसको ठीक किया जाएगा ।