बिहार चुनाव से पहले जदयू और लोजपा के बिगड़ते के बीच केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एक अहम ट्वीट किया है। उन्होंने दोनों दलों के बीच बढ़ रही तख्ली को लेकर कहा कि ‘चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं।’
मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊँचाईयों तक ले जाएगा।चिराग के हर फ़ैसले के साथ मैं मज़बूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊँगा। 3/3
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 11, 2020
तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए हैं भर्ती
आपको बता दें कि केंद्रीय खाद्य मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है।
चिराग के हर फैसले के साथ हूं
’मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मैं चिराग के हर फैसले के साथ हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा।’
इसके बाद उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि ’मेरी खराब तबीयत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा। मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर संभव सेवा कर रहा है। मेरा ख्याल रखने के साथ-साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है।’
You must be logged in to post a comment.