JDU-LJP के बीच बिगड़ते रिश्ते के बीच रामविलास पासवान का ट्वीट, कहा चिराग के हर फैसले के साथ हूं

बिहार चुनाव से पहले जदयू और लोजपा के बिगड़ते के बीच केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एक अहम ट्वीट किया है। उन्होंने दोनों दलों के बीच बढ़ रही तख्ली को लेकर कहा कि ‘चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं।’

तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में हुए हैं भर्ती

आपको बता दें कि केंद्रीय खाद्य मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान तबीयत खराब होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है।

चिराग के हर फैसले के साथ हूं

’मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मैं चिराग के हर फैसले के साथ हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा।’
इसके बाद उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि ’मेरी खराब तबीयत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा। मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर संभव सेवा कर रहा है। मेरा ख्याल रखने के साथ-साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है।’