बिहार में कोरोना का महाविस्फोट, एक साथ 1820 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 33 हजार के पार पहुंचा संक्रमित मरीजों की संख्या

बिहार में कोरोना अब विकराल रूप धारण करते जा रहा है. हालांकि अभी पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन है इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होते नहीं दिख रही है. राज्य में एक साथ 1820 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33511 पर पहुंच गई है.

पटना में 23 जुलाई को 296 नए मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 दिनों का अपडेट आंकड़ा एक साथ जारी किया गया है.. जिसमें 22 जुलाई को 1083 मामले सामने आए हैं. जबकि 23 जुलाई को 737 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 22 जुलाई को जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक बिहार के 38 में से 35 जिले में संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं जहां 296 संक्रमित मरीज मिले हैं. वही सारण में 120 मामले सामने आए हैं. बेगूसराय में 65 भोजपुर में 30, गया में 96 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.