सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम जारी, सुशांत के भाई और भाभी ने चिराग पासवान से की मुलाकात, बहन श्वेता सिंह ने की काल भैरव की पूजा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम पूरे देशभर में जारी है. पूरे देश से सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग चल रही है. वहीं सोमवार को सुशांत सिंह के भाई नीरज बबलू और उनकी भाभी नूतन सिंह ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की है. पटना स्थित श्रीकृष्णापुरी आवास पर मुलाकात के दौरान नीरज बबलू और उनकी पत्नी ने चिराग पासवान का आभार जताया है.

सुशांत के लिए आगे भी जारी रहेगा संघर्ष

एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी फोन पर बात कर चुके हैं और उनसे इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी जिसके बाद राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. नीरज कुमार बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह ने चिराग पासवान को इसके लिए आज शुक्रिया भी कहा है लेकिन इस बातचीत के दौरान यह तय हुआ है कि सुशांत के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा.

सीबीआई जांच की मांग तेज

सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग हो रही है. उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपनी पूरी जान लगाकर छोटे भाई को इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगी हुई हैं. 15 अगस्त को श्वेता ने सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर रखी थी और दुनियाभर के लोगों से उसमें जुड़ने का आग्रह किया था. अब वे भगवान से सच सामने आने और इस मुश्किल घड़ी में खुद को ताकत देने के लिए दुआ कर रही हैं. श्वेता सिंह ने सोमवार को काल भैरव की पूजा की और मांग की कि उन्हे सच का रास्ता दिखाए. इसके साथ ही कामना की कि उनके भाई सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सच जल्द सामने आए