पलायन कर रहे मजदूरों की स्थिति पर प्रियंका गांधी का छलका दर्द, कही ये भावुक कर देने वाली बात

देश लॉकडाउन होने के बाद भी दिल्ली-नोएडा जैसे शहरों से अपने घर पलायन करने को मजबूर हैं। पलायन कर रहे और संकटों से जूझ रहे मजदूरों के हालात पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भावुक कर देने वाला बयान दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘ आज, हमारे देश भर में लाखों प्रवासी श्रमिक भूख, प्यास और बीमारी से जूझ रहे अपने परिवारों के लिए अपना घर खोजने की कोशिश कर रहे हैं। उनमे से बहुत लोगों के पास फोन रिचार्ज के पैसे भी खत्म हो गये हैं। इसका मतलब है कि वो अपने परिवार से मदद मांगने के लिए फोन करने में असमर्थ हैं।’

प्रियंका गांधी के इस ट्वीट में पलायन कर रहे उन हजारों मजदूरों की दर्द की कहानी छिपी है, जो इस समय दाने और पानी के लिए तरस रहे हैं। हांलाकि सरकार उनके लिए कदम उठा रही है। जगह-जगह राहत शिविर बनाये गये हैं, जहां उनके खाने पीने की व्यवस्था की गयी है।