लंबे समय के बाद पटना एयरपोर्ट फिर से हुआ गुलजार, पहली फ्लाईट मुंबई से पहुंची पटना, यात्रियों में खुशी का माहौल

काफी लंबे समय के बाद पटना एयरपोर्ट फिर से गुलजार हुआ। सोमवार को 2 घंटे लेट से ही सही पर लॉक डाउन 4 में लंबे इंतजार के बाद यात्रियों से भरी पहली फ्लाईट पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पहुंची। यह मुम्बई से सीधे उड़ान भरी, पटना पहुंचे यात्रियों में घर वापसी को लेकर एक अलग ही खुशी का माहौल था।

घर में ही 14 दिनों के लिए होम कोरन्टीन रहना है

बताते चलें कि लगभग 2 महीनों के ज्यादा वक्त से लॉक डाउन में फंसे रहने के बाद यात्रियों की अपने घर वापसी हुई है। वही जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यात्रियों को यहां से जांचोपरांत घर में ही 14 दिनों के लिए होम कोरन्टीन रहना है वही यात्रा से लौटे यात्रियों ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और बिहार सरकार ने जो भी संक्रमण को लेकर यात्रियों के हित में जो कदम उठाए हैं वो काबिले तारीफ़ है सभी की बाकायदा स्क्रीनिंग रही है सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है ।

 

रिपोर्ट – विक्रांत कुमार,पटना