जम्मू कश्मीर के चर्चित हंदवाड़ा नारको टेरर केस में बड़ी कार्रवाई, NIA ने खेत से बरामद की 91 लाख रुपये

जम्मू कश्मीर के चर्चित हंदवाड़ा नारको टेररिज्म केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के एक खेत में छुपाकर रखे गए 91 लाख रुपये बरामद किये हैं सांबा जिले से 91 लाख रुपये बरामद किए हैं.

गिरफ्तार लोगों के खुलासे के आधार पर तलाशी अभियान

एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ”एनआईए ने जांच और गिरफ्तार किये गए लोगों के खुलासे के आधार पर तलाशी अभियान चलाया और मादक पदार्थों की तस्करी कर हासिल किये गए 91 लाख रुपये बरामद कर लिये। यह धनराशि रामगढ़ (सांबा) पुलिस थानांतर्गत गुरवाल गांव में एक खेत में मिली।”

मादक पदार्थ तस्कर से हासिल की थी रकम

उन्होंने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रोमेश कुमार ने अपने लिये और विभिन्न आतंकवादी समूहों के संचालन के वास्ते कश्मीर के एक मादक पदार्थ तस्कर से यह धनराशि हासिल की थी।