हज के लिये आयु सीमा की बाध्यता खत्म करने के लिये हज उर्दू  Development  organisation !  ने आभार व्यक्त किया…

प्रेस-नोट
13/01/2023
हज के लिये आयु सीमा की बाध्यता खत्म करने के लिये हज उर्दू  Development  organisation !  ने आभार व्यक्त किया.
बिहार , हज के लिये अब आयु सीमा की बाध्यता नही होगी, किसी भी आयु के लोग हज के लिये जा सकेंगे, पिछले दिनों सऊदी अरब में आयोजित हज एक्सपो में लिये गए निर्णय का उर्द development organisation  ने स्वागत किया है, अध्यक्ष  नसीम अहमद  ने सऊदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हज की उम्मीद लगाए बैठे सभी आयु के लोग अब हज के लिये आवेदन कर सकेंगे, हज यात्रा 2023 के लिये भारतवर्ष का कोटा 1,75,025 आबंटित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री अहमद ने कहा की जनगणना में मुस्लिम जनसंख्या के मान से एवम प्रतिवर्ष हज कमेटी ऑफ इण्डिया को प्राप्त हो रहै आवेदन की संख्या को देखते हुए आगामी वर्षों 2023 में भारत के हज कोटे में और अधिक बढहोत्री चाहिये, श्री अहमद  ने बन्द पड़े हज इम्बारकेशन पॉइंट को पुनः शुरू किए जाने की माँग भी भारत सरकार से की है ताकि हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएँ मुहैय्या हो सकें,
 औरगनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष  नसीम अहमद  ने ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के लिये आयु की बाध्यता समाप्त करने की मांग हज कमेटी से की है, हज सेवकों के लिये निर्धारित शर्तों में शासकीय कर्मचारी होने की बाध्यता समाप्त कर गैर सरकारी लोगों को भी हज यात्रियों की सेवा के लिये सऊदी अरब भेजे जाने के लिये कोटा दिए जाने की माँग की है 🔚
नसीम अहमद
प्रदेश अध्यक्ष
उर्द डवभलपमेनट  औरगनाइजेशन बिहार
मो:- 7992211453
       9430689574