तमिलनाडु कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में चुनाव आयोग को इस मामले में नोटिस जारी करने की अपील की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह के भाषण दिए हैं, वह सांप्रदायिक हैं।
कांग्रेस ने अदालत से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा जाए। न्यायमूर्ति एडी जगदीश चंदीरा और आर कलईमथी की ग्रीष्मकालीन अवकाश पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी। कांग्रेस ने बताया कि उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री याचिका स्वीकार करने से इनकार कर रही थी क्योंकि यह मामला प्रधानमंत्री के खिलाफ था। इस मामले में अदालत ने याचिकाकर्ता के वकील को रजिस्ट्री द्वारा उठाई गई आपत्तियों का जवाब देने को कहा है।
कर्नाटक पुलिस ने जेपी नड्डा- अमित मालवीय को तलब किया
कर्नाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को तलब किया है। नोटिस के मुताबिक दोनों को सात दिनों के भीतर बंगलूरू के हाई ग्राउंड्स थाने में पेश होना है। बता दें कि कर्नाटक भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से आरक्षण के मुद्दे पर एक विवादित वीडियो साझा किया गया था। इस मामले में जेपी नड्डा, अमित मालवीय और कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी वाई विजयेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उधर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने पांच मई को इस मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी
You must be logged in to post a comment.