भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि आज, सीएम नीतीश कुमार ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नमन कर अपनी श्रद्धांजलि दी

राजेंद्र प्रसाद को 1962 में भारतरत्‍न’ से सम्मानित किया गया

भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक का रहा। वह दो कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति रहे। 1962 में उन्हें ‘भारतरत्‍न’ की सर्वश्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित भी किया गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद बेहद लोकप्रिय थे, इसी वजह से उन्‍हें राजेंद्र बाबू या देश रत्‍न कहा जाता था।