BREAKING NEWS : पटना में बढ़ सकता है लॉकडाउन

breaking news

पटना में बढ़ते कोरोना मरीजों की तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा सकता है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही है कि लॉकडाउन को 15 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है।आपको बताते चलें कि डीएम कुमार रवि के आदेश के बाद पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है।

बिहार में कोरोना अपना पंजा तेजी से फैलाता जा रहा है। राज्य में सोमवार को 1116 संक्रमित मरीज मिले, इसके साथ संक्रमण का कुल आंकड़ा 17000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 13 जुलाई के पहले अपडेट में राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17421 पर पहुंच गई है।

पटना में 228 पॉजिटिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना शामिल है। पटना में एक साथ 228 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वही सिवान में 50, पश्चिमी चंपारण में 39, समस्तीपुर में 29, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, गया में 65, भागलपुर में 78, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 33 संक्रमित मरीज मिले हैं।