नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेगे बिहार विस चुनाव, पटना पहुंचकर गरजे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को राजधानी पटना पहुंचे। आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार बिहार पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि देश में करीब 2,500 राजनीतिक दल हैं और 59 दलों को चुनाव आयोग की मान्यता प्रदेश स्तर पर मिली है, 7 दलों को राष्ट्रीय दल की मान्यता मिली है। अन्य सभी पार्टियां वंशवाद के आधार पर चलती हैं, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां पार्टी ही परिवार है।

नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

पटना में पार्टी कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 5 सालों बिहार की तस्वीर मजबूती से बदली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का बिहार को आशीर्वाद मिला जिससे हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य बिहार में हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में आने वाले चुनाव में हमको नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने उसके लिए हमें पूरी ताकत लगानी है, हम सब को मिलकर उसको आगे बढ़ाना है।