सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से पूछताछ हुई। सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा को भी बुलाया गया है। इन दोनों से मुंबई पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की टीम पहले ही कई बार पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी ने श्रुति मोदी से पूछताछ के बाद घर भेजा।
जया शाह, श्रुति मोदी को भेजा गया था समन
जया शाह और श्रुति मोदी को इस मामले में समन भेजा गया था. श्रुति मोदी पूछताछ प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिहाज से पहुंच चुकी हैं. रिया-सुशांत ड्रग्स कनेक्शन की तफ्तीश को लेकर दोनों को समन किया गया है. जया शाह, श्रुति मोदी का नाम रिया से पूछताछ के दौरान ही सामने आया था. इसके अलावा ED की तफ्तीश में भी दोनों के नाम सामने आए थे.
रिया और जया की चैट आई थी सामने
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कुछ प्वाइंट्स क्लीयर करने के लिए श्रुति और जया को बुलाया गया है। ईडी की पूछताछ के दौरान रिया और जया की चैट सामने आई थी।
You must be logged in to post a comment.