मानसून सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में कोरोना पर चर्चा, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

संसद के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान बिल, 2020 आज राज्यसभा से पास हो गया. LAC पर चीन से जारी तनाव पर राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारे जवान हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. चीन की LAC में बदलाव की मंशा को हमारे जवानों ने पहले ही भांप लिया था. चीन का ये प्रयास हमें मंजूर नहीं है.

लॉकडाउन से सरकार को क्या-क्या हुए फायदे

राज्यसभा में कोरोना महामारी पर चर्चा शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर हमला किया है.देश में कोरोना की स्थिति और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है. कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो इसके फायदे क्या-क्या हुए, इसे भी सरकार को बताना चाहिए.

राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों का हंगामा

राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. सांसदों का हंगामा चर्चा के लिए कम समय मिलने को लेकर हुआ. इसपर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि अगर आप बहस करेंगे तो समय और खराब होगा.