बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, सूबे में मिले 1116 मरीज, पटना में एक साथ 228 कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना अपना पंजा तेजी से फैलाता जा रहा है। राज्य में सोमवार को 1116 संक्रमित मरीज मिले, इसके साथ संक्रमण का कुल आंकड़ा 17000 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 13 जुलाई के पहले अपडेट में राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17421 पर पहुंच गई है।

पटना में 228 पॉजिटिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना शामिल है। पटना में एक साथ 228 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वही सिवान में 50, पश्चिमी चंपारण में 39, समस्तीपुर में 29, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, गया में 65, भागलपुर में 78, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 33 संक्रमित मरीज मिले हैं।

रविवार को भी मिले 1266 मरीज

बिहार में कोरोना की स्थिति अब विस्फोटक होती जा रही है। रविवार को भी एक दिन में 1,266 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे तो वहीं एक दिन में फिर से सात मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई थी।