बिहार में कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, दीपक कुमार बने सीएम के प्रधान सचिव, चैतन्य प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेवारी

बिहार में आज छुट्टी का दिन होने के बावजूद भी कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राज्य सरकार ने नए मुख्य सचिव की नियुक्ति करने के साथ-साथ कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर नयी नियुक्ति हो गयी है. आज मुख्य सचिव पद से रिटायर हो रहे दीपक कुमार को सीएम का प्रधान सचिव बना दिया गया है. नीतीश चाहते थे कि दीपक कुमार को एक्सटेंशन मिले लेकिन केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी.

आमिर सुबहानी बने बिहार का विकास आयुक्त

गृह विभाग अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है. सुबहानी के पास अगले आदेश तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान विभाग के महानिदेशक का पद ही रहेगा। इसके अलावा निगरानी विभाग के अधिक प्रभाव पर वे रहेंगे

सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को प्रधान सचिव गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. उन्हें निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. चैतन्य प्रसाद प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग के पद पर तैनात थे

प्रेम सिंह मीणा बने वित्त विभाग के नए सचिव

2000 बैच के आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह मीणा को वित्त विभाग का नया सचिव बनाया गया है. इसके साथ सरकार ने 2005 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश सेहरा  को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के सचिव के पद पर तैनात किया है. दिवेश सेहरा को महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है

1992 बैच के आईएएस अधिकारी रवि मनुभाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. वह प्रधान सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ-साथ बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव

1997 बैच के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार मल्ल को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. उनके पास पर्यटन विभाग के सचिव और बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.