जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आज, जेडीयू कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने किया नमन

जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज जयंती है. कर्पूरी ठाकुर बिहार के एक ऐसे सीएम के रूप में जाने जाते हैं जिनके उपर पदों का प्रभाव कभी हावी नहीं हो सका. बिहार को आगे ले जाने के लिए एक जननायक ने इस माटी में जन्म लिया था. जिन्हें कर्पूरी ठाकुर के नाम से जाना गया. जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता शामिल हुए

प्रदेश कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती समारोह में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, कई सांसद, विधायक और नेता शामिल हो रहे हैं. इसे अलावे सैकड़ों जेडीयू कार्यकर्ता भी जेडीयू कार्यालय में शामिल हुए

जननायक की जंयती पर राजधानी पटना में कई कार्यक्रम का आयोजन

सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरी जंयती समारोह का शुभारंभ किया. उन्होंने पहले कर्पूरी ठाकुर की चित्र पर माला पहनाकर श्रंद्धाजलि दी. वहीं जननायक की जंयती पर राजधानी पटना में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.