आरजेडी ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की सूची, आलोक मेहता फिर बने प्रधान महासचिव, 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा

 

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए आज  आरजेडी की बैठक हुई. पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई पहली बैठक के बाद आरजेडी ने पदाधिकारियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने एक बार फिर विधायक आलोक मेहता को प्रधान महासचिव बनाया गया है.

आरजेडी ने अपनी नई टीम में इस बार कुल 22 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए हैं. पार्टी ने हाल ही में बीजेपी नेता विक्रम कुमार और पूर्व मंत्री वृषण पटेल को उपाध्यक्ष बनाय है.

वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नई टीम में 107 प्रदेश महासचिव बनाए गए हैं. और 81 सचिव नियुक्त किया गया है.

23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऐलान किया है कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि पार्टी 23 फरवरी से राज्य भर में बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करने जा रही है.