राजस्थान में सियासी हलचल तेज, भारतीय ट्राइबल पार्टी के 2 विधायकों ने लिया गहलोत सरकार से समर्थन वापस

राजस्थान में पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद अशोक गहलोत सरकार के सामने एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. BTP के दो विधायक लगातार गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे थे.

पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस को कई सीटों पर नुकसान

भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष और गुजरात के विधायक महेश वसावा से समर्थन वापसी लेने की बात कही थी, जिस पर अमल करते हुए उन्होंने अपना निर्णय ले लिया है.
हाल ही में राज्य में हुए पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस को कई सीटों पर नुकसान हुआ है. BTP के विधायकों ने आरोप लगाया था कि चुनावों में कांग्रेस ने उसका साथ नहीं दिया और धोखा दिया. पंचायत चुनाव में 1833 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 1713 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा जिला प्रमुख के चुनावों में भी बीजेपी का प्रदर्शन कांग्रेस से काफी बेहतर था.