क्रांइम कंट्रोल के लिये राज्य में नया एक्शन प्लान, अब DIG और IG भी रात में करेंगे गश्त

हाल के दिनों में बिहार में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के बाद क्राइम कंट्रोल के लिये नया एक्शन प्लान बनाया गया है। इसे लेकर डीजीपी ने गुरुवार को सभी ज़िलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक के बारे में बताते हुए पुलिस मुख्यालय के एडीजी जीतेंद्र ने कहा कि राज्य में क्राइम कंट्रो को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। खासतौर पर इस प्लान के तहत रात्री गश्ती को लेकर सभी को दिशा-निर्देश दिये गए हैं। इसमें सबसे खास यह है कि रात्रि गश्ती के लिए अब डीआइजी से लेकर आइजी स्तर तक के अधिकारी सड़कों पर गश्ती के दौरान उतरेंगे।

वाहनों में जीपीएस के आधार पर मॉनिटरिंग

 

पुलिस मुख्यालय में वीसी के माध्यम से डीजीपी एसके सिंघल के निर्देशन में सभी जिलों के डीएसपी, एसपी, एसएसपी से लेकर डीआइजी और आइजी स्तर के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया. इसके तहत एसपी अपने जिलों के लिए एक्शन प्लान के तहत क्राइम कंट्रोल करने की कार्रवाई करेंगे, पुलिस अधीक्षकों को भी रात में निकल कर सुरक्षा की जांच करनी जरूरी होगी । इसके साथ ही सभी पुलिस वाहनों में जीपीएस के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी.