ICMR और भारतीय डाक में समझौता, डाक विभाग करेगा रोज 1 लाख कोरोना टेस्टिंग किट की डिलीवरी

विश्व में फ़ैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करना जरूरी है. इसको लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद  ने हर दिन 1 लाख टेस्ट करना का लक्ष्य रखा है. ICMR के इस लक्ष्य को पुरा करने के लिए भारतीय डाक विभाग आगे आया है. अब भारतीय डाक विभाग कोरोना टेस्ट किट पहुंचाने का काम करेगा. देश में 1,56, 000 डाकघरों का विशाल नेटवर्क है जो जल्द से जल्द यह किट पंहुचाने में ICMR की मदद करेगा.

आईसीएमआर और डाक विभाग के बीच समझौता

इस फैसले के बारे में संचार व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, आईसीएमआर और डाक विभाग के बीच हुए इस समझौते का मैं स्वागत करता हूं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डाक विभाग लोगों के घर तक पैसा पंहुचाने का काम कर रहे थे. लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन और राशन भी पहुंचाने का काम कर रहा है.

&

;