लॉकडाउन को लेकर दिखायी गयी खबर पर सक्रिय हुई सरकार, सूचना एवम जनसम्पर्क सचिव ने स्थिति स्पष्ट की

बिहार में लॉकडॉउन को लेकर दिखाई गई खबर को लेकर सूचना एवम जनसम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने स्थिति स्पष्ट की।

अनुपम कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के स ंबंध में बिहार में कोई नया निर्णय नहीं
लिया गया है। या कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। बिहार में गृह
मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 30 मई 2020 का े जारी दिषा-निर्देष यथावत लागू है।

केंद्र की गाइडलाइन को ही राज्य सरकार ने अपनाया है। बिहार पूरे
देश की तरह केंद्र सरकार ने दिशा निर्देश के आलोक में सिर्फ कंटेन्मेंट ज़ोन में ही लॉकडॉन किया है।

यह एक डायनमिक प्रोसेस है। जिस कंटेन्मेंट जोन में अगर 28 दिना ें तक कोरोना
के कोई नए मामले सामने नहीं आते हैं तो उसे डिनोटीफाई कर दिया जाता है।
इसलिए लॉकडाउन के संबंध में दिषा-निर्देष को लेकर किसी प्रकार की भ्रम की
स्थिति नहीं होनी चाहिय े।